पुलिस थाना केकड़ी सदर की प्रभावी कार्रवाई — 1 साल से फरार लूट का वांछित आरोपी गिरफ्तार

वंदिता राणा (IPS), पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत केकड़ी सदर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराज मल मीना (RPS) तथा वृताधिकारी हर्षित शर्मा (RPS) के निकट पर्यवेक्षण में, थानाधिकारी नाहरसिंह (उनि) के नेतृत्व में गठित टीम ने कादेड़ा लूटकांड के फरार वांछित आरोपी सूरज कालबेलिया पुत्र राजूलाल, उम्र 21 वर्ष, निवासी बंथली, जिला टोंक को गिरफ्तार किया है।

घटना विवरण:
दिनांक 27/08/2024 की रात 11.30 से 12.30 बजे के बीच तीन अज्ञात व्यक्ति कादेड़ा निवासी कैलाशचंद तेली के घर में दीवार फांदकर घुसे और उनके माता-पिता से जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट की गई, जिससे उन्हें चोटें आईं।
इस मामले में प्रकरण संख्या 186/2024 धारा 331(6), 309(6), 3(5) BNS 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस टीम की मेहनत से आरोपी को तकनीकी व मानवीय सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अन्य चोरी की वारदातों में भी संलिप्तता स्वीकार की है।

गिरफ्तार आरोपी:-सूरज कालबेलिया पुत्र राजूलाल, जाति कालबेलिया, उम्र 21 वर्ष, निवासी बालाजी मंदिर के पास, पुनर्वास कॉलोनी, बंथली, थाना दूनी, जिला टोंक।

पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड:
• मुकदमा नं. 170/2024 धारा 309(6) BNS थाना लाम्बा हरिसिंह, टोंक
• मुकदमा नं. 161/2024 धारा 309(4) BNS थाना श्रीगंगर

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:- नाहरसिंह (उनि) — थानाधिकारी, केकड़ी सदर,मुकेश यादव , लालाराम , जीतराम, केदारसिंह , विजय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!