केकड़ी (अजमेर) – बालाजी नगर बघेरा रोड पर दीपावली के दौरान बंद मकान का ताला तोड़कर की गई चोरी के मामले में केकड़ी शहर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना केकड़ी शहर में दर्ज प्रकरण संख्या 504/2024 में फरार चल रहे आरोपी फारूख उर्फ कालु पुत्र स्व. मुस्ताक (उम्र 20 वर्ष), निवासी भट्टा बस्ती, बलाई मोहल्ला, केकड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना का संक्षेप विवरण:
प्रार्थी प्रकाश चंद्र ने रिपोर्ट दी थी कि दीपावली पर गांव जाने के दौरान उनके मकान में नकबजनी हुई। घर लौटने पर मुख्य द्वार व अलमारी के ताले टूटे पाए गए और नकदी, चांदी के आभूषण व अन्य सामान चोरी हो गया।
पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों इमरान व इनसाफ ने पूछताछ में फारूख उर्फ कालु का नाम उजागर किया। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सहायता से फरार चल रहे फारूख को गिरफ्तार किया। आरोपी विभिन्न शहरों (बूंदी, कोटा, टोंक, जयपुर) में लगातार ठिकाने बदल रहा था।
टीम में शामिल अधिकारी:-कुसुमलता मीणा थानाधिकारी, थाना केकड़ी शहर,मदन लाल ,रामराज,राकेश कुमार
अनुसंधान जारी: चोरी गए नकदी व जेवरात की बरामदगी हेतु पूछताछ व जांच जारी है। आरोपी शातिर नकबजन बताया जा रहा है।
