ग्राम पंचायत खवास में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई एवं संपर्क समाधान शिविर

केकड़ी । राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत अतिरिक्त जिला कलक्टर केकड़ी की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम पंचायत खवास में ग्रामपंचायत स्तरीय जनसुनवाई एवं संपर्क समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया गया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए कुल 08 परिवादों के सकारात्मक एवं त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
विभागीय अधिकारियों से ली जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों यथा- शिक्षा, चिकित्सा, शहर एवं ग्रामीण इलाकों में पेयजल एवं विद्युत व्यवस्थाओं को दुरस्त करने संबंधी, क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों, निर्माणाधीन रोड कार्यों संबंधी, आधार कार्ड करेक्शन संबंधी, राशन वितरण, सामाजिक पेंशन, आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने, नाली निर्माण कार्य, नगर के वार्डों में स्वच्छता बनाए रखने तथा आवासीय पट्टों से जुड़े परिवादों को मौके पर ही सुनकर विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर चंद्रशेखर भंडारी, उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, विकास अधिकारी दिशी शर्मा , नायब तहसीलदार अर्पिता चौधरी एंव अन्य ब्लाक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!