लायंस क्लब केकड़ी को मिली जिला स्तर पर बड़ी जिम्मेदारियां, क्लब का बढ़ा गौरव
केकड़ी- लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233E2 के प्रांतपाल एमजेएफ लायन राम किशोर गर्ग ने लायंस क्लब केकड़ी से डिस्ट्रिक्ट माइक्रो कैबिनेट में लायन दिनेश गर्ग को इमेज बिल्डिंग एंड मीडिया कॉर्डिनेटर, लायन डॉक्टर सीमा चौधरी को जरूरत मंद लड़कियों को शादी में मदद, लायन अरविंद नाहटा को विजन कॉर्डिनेटर की अहम जिम्मेदारी दी ह ।

इसी के साथ प्रांत में प्रांतीय सभापति पद पर लायन दिनेश स्वरूप मेवाड़ा को कार्डिएक चेक अप कैंप ,लायन एस एन न्याति को आई कैंप कॉर्डिनेटर एवं लायन मुरारी गर्ग को डिस्ट्रिक्ट प्राइड की अहम जिम्मेदारी देकर केकड़ी क्लब का गौरव बढ़ाया है । इन सभी जिम्मेदारी को लायंस सदस्यों के साथ मिलकर प्रांतपाल के लक्ष्य को प्राप्त कर ऊंचाइयों तक पहुंचाने को तत्पर रहेंगे ।
इन पदों पर चुने जाने पर अध्यक्ष एड. निरंजन चौधरी, सचिव भाग चंद मूंदड़ा, कोषाध्यक्ष विनय पांड्या,क्लब प्रशासक जगदीश फतेहपुरिया, सतीश मालू, प्रेम चंद पांड्या, डॉक्टर बृजेश गुप्ता, शैलेन्द्र वाधवानी, विनय कटारिया,आशा राम जांगिड़, कैलाश गर्ग, विकास माहेश्वरी, पदम रांटा, विनय नाहटा, हिमांशु चौधरी, सीमा व्यास, रिया चौधरी,भूपेंद्र सोलंकी, गजानंद गैरोटिया, अनिल दत्त शर्मा, अमित पारीक, राकेश जोशी, अमित जैन, सतीश रांटा, कमल भगतानी, मोनू जैन, संजय जैन, पुनीत गर्ग, आशीष जैन, अरुण शाह, अनिल बंसल, निरंजन तोषनीवाल, रवि कारिहा, रवि टाक ,सोमेंद्र शर्मा, डॉक्टर एड. मनोज आहूजा, अरुण जांगिड़, एड. लोकेश शर्मा, एड. रामावतार मीणा,एड. भूपेंद्र सिंह एड. सुरेंद्र सिंह व सदस्यों ने बधाई व शुभकामनाएं दी l