ग्राम पंचायत सराना शेरगढ़ डबरेला में अंत्योदय पखवाड़ा के तहत बहुविभागीय शिविरों का आयोजन

सरवाड़ (सराना)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सराना शेरगढ़ डबरेला में बहुविभागीय जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया, जिससे स्थानीय जनता को बड़ी राहत प्राप्त हुई।

शिविर का निरीक्षण पर्यवेक्षण अधिकारी खेमाराम यादव (भूमि आवाप्ति अधिकारी, अजमेर विकास प्राधिकरण) द्वारा किया गया। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कैंप की प्रगति रिपोर्ट ली और निर्देशित किया कि शिविरों में आने वाली समस्याओं का समय पर निस्तारण किया जाए।

शिविर में निम्नलिखित प्रमुख प्रकरणों का समाधान किया गया:

  • सीमा ज्ञान:7 प्रकरण
  • नामांतरण:13 प्रकरण
  • रास्ते संबंधित:5 प्रकरण
  • आपसी सहमति से बंटवारा:5 प्रकरण
  • पंचायतीराज विभाग:13 पट्टों का वितरण
  • जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग:1 नया पाइपलाइन कनेक्शन, 5 लीकेज का समाधान
    कृषि विभाग:45 मृदा नमूनों की जांच, 8 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण
  • वन विभाग:45 पौधे वितरित, 1 पौधारोपण
  • विद्युत विभाग:7 पेड़ों की कटाई
  • खाद्य सुरक्षा विभाग:31 आवेदनों का निस्तारण

शिविर के दौरान सरवाड़ उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तंवर ने शिविर का निरीक्षण कर अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि ग्रामीणों की शिकायतों और जरूरतों का समाधान तत्परता से किया जाए।

इस अवसर पर पर्यवेक्षण अधिकारी खेमाराम यादव, तहसीलदार शिवराम मीणा, सहायक विकास अधिकारी रघुवीर सिंह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर प्रसाद झारोटिया सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!