एम एल डी केकड़ी में सफलता की नई ऊंचाई


केकड़ी ।प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी ने एक बार फिर अपनी अकादमिक उत्कृष्टता का परचम लहराया है। हाल ही में घोषित 5वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता की नई ऊंचाई लिखी है। विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो शिक्षण स्टाफ और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन का प्रमाण है।

इस अवसर पर संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे , निदेशक डॉ.अविनाश दुबे , अनिरुद्ध दुबे, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक, प्रधानाचार्या विनीता जोशी ने उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर मुंह मीठा करवा कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस वर्ष की परीक्षा में आयुषी कुमावत पुत्री प्रहलाद कुमावत, जीनत बानो पुत्री बुन्दु खान, मनीष जाट पुत्री रामलाल चौधरी, तेजस्वी कंवर पुत्री जितेंद्र प्रताप सिंह आदि विद्यार्थी A ग्रेड से उत्तीर्ण हुए हैं।

यह उपलब्धि न केवल विद्यार्थियों के लिए गर्व का विषय है, बल्कि विद्यालय के लिए भी एक बड़ी पहचान है। प्रधानाचार्या विनीता जोशी ने इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “हमें अपने विद्यार्थियों और शिक्षकों पर बहुत गर्व है। यह परिणाम उनकी अथक मेहनत, समर्पण और टीम वर्क का नतीजा है।

हम हमेशा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और अपने विद्यार्थियों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इस उपलक्ष पर संस्थान के निदेशक अनिरुद्ध दुबे ने भी सभी सफल विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह परिणाम एम.एल.डी. विद्यालय को क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक के रूप में स्थापित करता है। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी विकास सिंह शक्तावत, मनोज कुमार वर्मा,भावना दवे,विनोद कुमार साहू, सीताराम मीणा, आदि आचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!