केकड़ी शहर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय केकड़ी का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है
कुल 26 छात्राओं में से 24 प्रथम श्रेणी से व 2 छात्राएँ द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं
भूगोल विषय में कुल 18 छात्राएं विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण हुई हैं
कुल 6 छात्राएं बालिका प्रोत्साहन योजना हेतु चयनित हुई हैं
परीक्षा प्रभारी नवनीत सिंह शेखावत ने बताया कि
प्रथम स्थान पर प्रिया गुर्जर ने 91.40%
द्वितीय स्थान पर समृद्धि रेबारी ने 86.00%
व तृतीय स्थान पर मोनिका माली ने 83.80% अंक प्राप्त किए
संस्था प्रधान राधेश्याम कुमावत ने बेहतर परिणामों के लिए सभी शिक्षकों अभिभावकों व छात्राओं को इसका श्रेय दिया
ध्यातव्य है कि इस आवासीय विद्यालय में राजस्थान के विभिन्न जिलों से वंचित तबके की छात्राएँ आवासीय परिवेश में रहते हुए अध्ययन करती हैं
वर्तमान में सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है