उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल आयोजित

ग्राम पंचायत मुख्यालय डबरेला में गुरुवार शाम को उपखंड स्तरीय रात्रि चौपाल का आयोजन उपखंड अधिकारी सरवाड़ गुरुप्रसाद तंवर की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
गोपाल लाल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि चौपाल में ग्रामीणों द्वारा प्राप्त शिकायतों का निवारण किया। रात्रि चौपाल में पंचायत से 15 शिकायती आवेदन प्राप्त हुए जिनको सम्बंधित विभाग को प्रेषित कर निवारण हेतु निर्देशित किया गया। चौपाल में उपखंड अधिकारी गुरु प्रसाद तवर ने उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की ग्रामीणों की समस्यों का निवारण समय पर करें तथा ग्रामीणों को जानकारी दी कि किसी भी प्रकार की समस्या को संबंधित अधिकारी को अवगत करवायें यदि संबंधित अधिकारी समय पर समस्या का समाधान नहीं करता है तो मुझे बतायें मौके पर सरपंच डबरेला रामनारायण चौधरी, राकेश कुमार नायब तहसीलदार बोराड़ा उपखंड कार्यालय से गोपाल धाकड़, भारमल गुर्जर बुद्धि प्रकाश मीणा सहायक अभियान अक्षय कुमार गुप्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कालूराम चौधरी सहायक विकास अधिकारी शंकरलाल धाकड़ कृषि पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद माली भू अभिलेख निरीक्षक परमेश्वर पटवारी राजेश कुमार चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार लाइन मेन गफ्फार मोहम्मद पशु चिकित्सक शिवराज बेरवा अध्यापक सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!