सरवाड़ नगर कांग्रेस कमेटी एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरवाड़ के तत्वाधान में आधुनिक कम्प्यूटर युग के निर्माता एवं भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की 34वी पुन्य तिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर के श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर सरवाड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्याम लाल बेरवा,
नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हाजी रसीद गोरी,
डॉ भीमराव अम्बेडकर मण्डल अध्यक्ष रामस्वरूप प्रजापति महासचिव रामलाल गुर्जर, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष कुमार जैन, पार्षद ज़ावेद अहमद नगर पालिका के उपाध्यक्ष आरिफ नेब, पुर्व पार्षद अब्दुल मजीद कुरेशी, संजय शर्मा संजय साहु,वहीद राठौड़, बाबू मोहम्मद गुराक,दीनाराम रेगर, महावीर सेवता, शिवप्रकाश सेवता,साही कव्वाल गफुर गांधी, गोपी लाल मेघवंशी, नोरत मल सोनी, सत्यनारायण जाट सरसडी, रोहित सिंह चौहान सहित कई कांग्रेस जन मौजूद रहे।रामस्वरूप प्रजापति ने राजीव गांधी का कोटा में सड़क मार्ग से अजमेर जाते समय सरवाड़ में
इनका स्वागत किया गया था जिसका भी वर्णन किया गया