केकड़ी पुलिस की सक्रियता से बड़ी वारदात का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

ससुर को गोली मारकर भागा दामाद, पुलिस टीम ने 72 घंटे में किया गिरफ्तार

शहर थाना पुलिस ने पेश की तत्परता, आरोपी दामाद को झुग्गी से पकड़ा

केकड़ी, 16 मई- केकड़ी पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई से बड़ी वारदात का हुआ पर्दाफाश। पारिवारिक रंजिश में ससुर पर गोली चलाने वाले आरोपी दामाद को पुलिस ने महज तीन दिन में गिरफ्तार कर लिया। झुग्गियों में छिपे आरोपी को दबिश देकर पकड़ा गया। शहर थाना पुलिस ने पारिवारिक रंजिश के चलते ससुर पर फायरिंग करने वाले आरोपी दामाद को गिरफ्तार किया है। यह घटना 13 मई की रात हरिरामपुरा गांव में हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायल शंकरलाल मोग्या (उम्र 45 वर्ष) निवासी हरिरामपुरा बघेरा को एम्बुलेंस से केकड़ी राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जेएलएन अस्पताल अजमेर रेफर किया गया। शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि घायल शंकरलाल ने अस्पताल में पर्चा बयान देते हुए बताया कि उसकी बेटी कमला की शादी गज्जू उर्फ गजानंद मोग्या निवासी मांडोलाई से हुई थी जिससे आपसी अनबन चल रही थी। फोन पर कहासुनी के बाद आरोपी ने घर आकर टोपीदार बंदूक से फायर कर दिया जिससे उसे पैर में गोली लग गई। इस मामले में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरिरामपुरा की झुग्गियों में दबिश दी और आरोपी गज्जू मोग्या को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने फायरिंग की घटना स्वीकार की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से हथियार की बरामदगी को लेकर पूछताछ कर रही है। कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, एएसआई शंकरलाल, कांस्टेबल पुखराज, ओमप्रकाश, दिनदयाल, दिनेश और नीरज शामिल रहे। केकड़ी शहर थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा की सक्रियता, नेतृत्व और त्वरित कार्रवाई ने एक गंभीर अपराध को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई, जिससे क्षेत्र में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!