निरंकारी सेवादल प्रशिक्षण शिविर संपन्न।

केकड़ी:- अजमेर क्षेत्र का निरंकारी सेवादल प्रशिक्षण शिविर 26, 27 अप्रैल को ग्राम टांकावास में संपन्न हुआ।
टाँकावास मीडिया सहायक सुरेश चंद्र कहार केकड़ी मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि यह शिविर टांकावास ब्रांच मुखी कालू राम निरंकारी की अध्यक्षता में शुरू हुआ। अपने उद्बोधन में निरंकारी ने कहा कि इस शिविर में आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है आपने इस लायक हमें चुना है आपका बहुत-बहुत धन्यवाद किसी भी प्रकार की कमी के लिए हम आपसे क्षमा प्रार्थी हैं

सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज से आशीर्वाद मांगते हैं कि आप सभी यहां से प्रशिक्षित होकर मिशन की हर गतिविधि को सुंदर रूप देकर सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
इस शिविर में जयपुर के क्षेत्रीय संचालक मनोज खंगार अजमेर क्षेत्र के क्षेत्रीय संचालक जयप्रकाश तोमर के मार्ग निर्देशन में सेवादल को प्रशिक्षित किया गया।

सद्गुरु प्रार्थना करवा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें सर्वप्रथम अधिकारी प्रणाम,वार्म अप, व्यायाम,सेवादल मार्चिंग गीत ,कदमताल, दाएं-बाएं,आगे-पीछे मुड़,हंसना-हंसाना,जैसे थे,स्वस्थान विसर्जन आदि का प्रशिक्षण दिया गया, मनोरंजन हेतु खेलकूद भी करवाए गए साथ ही समालखा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय निरंकारी संत समागम, प्रादेशिक संत समागम, स्थानीय लेवल पर होने वाले विशाल समागमों एवं मिशन के अन्य विविध आयोजनों में सेवादल को किस- किस तरह से अपनी सेवाएं निभानी उसके लिए भी दिशा निर्देश देकर प्रशिक्षित किया गया।


अजमेर क्षेत्र की 16 ब्रांचों में से 12 ब्रांचो से लगभग 310 सेवादल के जवानों और बहनों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस शिविर में केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी, राजसमंद ब्रांच मुखी बहन शोभा रानी,बिजयनगर ब्रांच इंचार्ज बहन सुमन एवं पाली से उपस्थित हुए ब्रांच मुखी बहन लक्ष्मी भवानी ने एवं सेवादल इंचार्ज,शिक्षकों भी अपने-अपने अनुभव सेवादल के भाई बहनों से साझां किये।
शिविर के समापन पर सभी ब्रांचो के इंचार्ज,शिक्षक को स्मृति चिन्ह देकर, अतिथियों का माला,साफा पहनाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।
मंच संचालन सेवादल की बहन आशा रंगवानी एवं सेवादल शिक्षक सत्यनारायण (रिंकू) ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!