सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के संदर्भ में सीएलजी बैठक आयोजित

सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर करें और अफवाहों से दूर रहें-उपाधीक्षक हर्षित शर्मा

किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें- थानाधिकारी कुसुमलता मीणा

दीपांकुर चौहान केकड़ी। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक प्रतिक्रिया, भड़काऊ पोस्ट अथवा गलत अफवाहों को रोकने के उद्देश्य से शनिवार को केकड़ी सिटी पुलिस थाने में सीएलजी एवं शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी ने की। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा, नगर परिषद आयुक्त मनोज कुमार मीना, केकड़ी शहर पुलिस थानाधिकारी कुसुमलता मीणा सहित शांति समिति के सदस्य, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सोच-समझकर करें और अफवाहों से दूर रहें। वहीं शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने कहा कि किसी भी आपत्तिजनक पोस्ट पर तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित करें ताकि समय पर उचित कार्रवाई हो सके।

अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित सभी नागरिकों से अपील की कि वे जारी एडवायजरी की पूर्ण पालना करें तथा शहर में शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें। किसी भी प्रकार की भ्रामक जानकारी या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस बैठक में नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, महेश बोयत, मनोज कुमावत, लोकेश साहू, मोहम्मद सईद नकवी, हीराचंद खूटेंटा, दशरथ जाट, विनय पांड्या, रोहित जांगिड़, विष्णु साहू, खुशपाल गुर्जर सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!