आधुनिक सुविधाओं से युक्त 150 करोड़ की लागत वाली नई कोर्ट बिल्डिंग का शुभारम्भ मुख्य न्यायाधिपति व बार अध्यक्ष के कर कमलों से हुआ


ईश्वर ने हमें ये सौभाग्य दिया है इसलिए हम न्याय का हिस्सा बने हैं हम सब मिलकर आमजन को सुगमता से न्याय प्रदान करने का संकल्प लें-चीफ जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव

अजमेर कोर्ट की बिल्डिंग राजस्थान की सबसे खूबसूरत बिल्डिंग है इसे मेंटेन रखना हम सबकी जिम्मेदारी है-जस्टिस इंद्रजीत सिंह

हमारा आचरण,प्रतिबद्धता और करुणा इस बिल्डिंग में समावेश होना चाहिए-जस्टिस महेंद्र गोयल

सकारात्मकता और नवीन ऊर्जा के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे-जिला जज संगीता शर्मा

न्यायिक इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम इतिहास में लिखा जाएगा-अशोक सिंह रावत


अजमेर | रविवार 20 अप्रेल को अजमेर के संयोगिता नगर में आधुनिक सुविधाओं युक्त 150 करोड़ रूपये लागत की कोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एम एम श्रीवास्तव,जस्टिस इंद्रजीत सिंह,जस्टिस महेंद्र गोयल,जिला एवं सेशन न्यायाधीश संगीता शर्मा व जिला बार के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत एडवोकेट के कर कमलों से फीता काटकर व उद्घाटन पटिका का अनावरण कर किया।इस मौक़े पर जस्टिस एम एम श्रीवास्तव ने कहा कि ईश्वर ने हमें ये सौभाग्य दिया है कि हम न्याय का हिस्सा बने हैं हम सब मिलकर आमजन को सुगमता से न्याय प्रदान करने का संकल्प लें।
जस्टिस इंद्रजीत सिंह जी ने कहा कि राजस्थान न्यायपालिका की इस अत्याधुनिक खूबसूरत बिल्डिंग के शुभारम्भ के मौक़े पर आज हमें आने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि राजस्थान कि सबसे बड़ी खूबसूरत बिल्डिंग है।इसे मेंटेन रखना आप सबकी जिम्मेदारी है।ये हमारा मंदिर है।भगवान के बाद किसी से उम्मीद है तो वो न्यायालय है।उन्होंने कहा कि वकील और जज एक रथ के दो पहिये हैं।हमें साथ चलकर कीर्तिमान बनाने हैं और महान उद्देश्य को प्राप्त करना है।


जस्टिस महेंद्र गोयल ने अजमेर के स्वर्णिम इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारा आचरण, प्रतिबद्धता और करुणा इस बिल्डिंग में समावेश होना चाहिए ताकि हम सस्ते और सुलभ न्याय की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें।उन्होंने कहा कि नई बिल्डिंग को अपने घर और प्रार्थना स्थल कि भांति खूबसूरत और स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लें ताकि हम सबको सदैव पॉजिटिव एनर्जी मिल सके।जिला जज संगीता शर्मा ने स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन व बार के पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया।मुख्य न्यायाधिपति व उनके साथ पधारे जस्टिस इंद्रजीत सिंह व महेंद्र गोयल का अभिनन्दन करते हुए कहा कि आपकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम को खूबसूरत बना दिया।20 अप्रेल का दिन स्वर्णिम इतिहास की शुरुआत है।उन्होंने इतिहास के पन्नों को दोहराते हुए बताया अजमेर जजशिप के शुभारम्भ से लेकर वर्तमान स्थिति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वर्तमान में जिले में कुल 74 न्यायालय है जिसमें 41 कौर्ट्स अजमेर में संचालित हैं।उन्होंने बताया कि नई बिल्डिंग 20 बीघा भूमि में बनी हुई हुई है।जिसकी 18 फ़रवरी 2018 को नींव रखी गई थी जो कोरोना काल कि वजह से थोड़ी विलंबित हुई है और अभी भी कुछ काम होना बाकी है।बिल्डिंग में वर्तमान में एडवोकेट्स के 78 चैम्बर बन चुके हैं 168 चैम्बर और बनने है।प्रत्येक कोर्ट में विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग बनी हुई है।विडिओ व जनरेटर की व्यवस्था है।

एकल खिड़की व ई सेवा केंद्र की सुविधाएं है।तकनीकी सुविधाओं युक्त कॉन्फ्रेंस हाल बना हुआ है।प्रतिलिपि शाखा ऑनलाइन है।रिकॉर्ड की डिजिटलैजेशन व्यवस्था चल रही है जिसके लिए दो कमरे बने हुए हैं।आदर्श ग्रीन बिल्डिंग बनी है।स्वच्छ,सुविधा युक्त व आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण है।बैंक,पोस्ट ऑफिस,डिस्पेंसरी,अंडर ग्राउंड पार्किंग है।उन्होंने पधारे हुए मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सकारात्मकता और नवीन ऊर्जा के साथ नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।उन्होंने कहा कि हम पेड़ पौधों कि भांति पीड़ितों को छाया प्रदान करेंगे।इससे पूर्व अतिथियों का भव्य स्वागत अभिनन्दन कर उन्हें स्मृति चिन्ह भी भेंट किये गए।जिला बार अध्यक्ष अशोक सिंह रावत ने कहा कि न्यायिक इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम इतिहास में लिखा जाएगा।उन्होंने मुख्य न्यायाधिपति एमएम श्रीवास्तव,जस्टिस इंद्रजीत सिंह, जस्टिस महेंद्र गोयल व जिला जज संगीता शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए निवेदन किया कि नई बिल्डिंग में कुछ कमियां है तथा एडवोकेट्स के बैठने के लिए समुचित चेम्बर्स की कमी है जिसे पूरा करने के लिए बजट व प्रस्ताव सरकार को भेज रखा है जिसे शीघ्र ही स्वीकृत करवाकर बिल्डिंग को परिपूर्ण बनवाने की कृपा करावें इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराजा पृथ्वीराज की नगरी अजमेर ने इतिहास में भी कई कीर्तिमान बनाए हैं उसी को आगे बढ़ाते हुए हम सब मिलकर न्यायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करेंगे और आमजन को सस्ता व सुलभ न्याय प्रदान करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

कार्यक्रम के अंत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र मीणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी न्यायिक अधिकारी,न्यायिक कर्मचारी,बार कॉन्सिल ऑफ़ राजस्थान के सदस्य व अतिरिक्त महाधिवक्ता कपिल प्रकाश माथुर,बीसीआर मेंबर योगेंद्र सिंह शक्तावत,आईजी ओमप्रकाश, कलेक्टर लोक बंधु,एसपी वंदिता राणा,राजस्व मंडल बार अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजावत,केकड़ी बार अध्यक्ष डॉ.मनोज आहूजा सहित प्रशासनिक अधिकारी गण,पुलिस ऑफिसर सहित जिले के अधिवक्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!