खेलों से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है तथा भाईचारा भी बढ़ता है-संगीता शर्माखेलों से बनते हैं मधुर संबंध-अशोक सिंह ,रावतबेहतरीन आयोजन के लिए टीम अशोक सिंह रावत व एपीएल के आयोजक गण बधाई के पात्र हैं-जज बी.एल जाट


अजमेर-जिला बार एसोसिएशन अजेमर के संयुक्त तत्वाधान में एडवोकेट प्रीमियर लीग के समापन समारोह की मुख्य मुख्य अतिथि जिला व सत्र न्यायाधीश संगीता शर्मा द्वारा किया गया।जिला बार अध्यक्ष अशोक सिंह रावत, सचिव दीपक गुप्ता ने जिला जज संगीता शर्मा सहित अन्य अतिथियों का अभिनंदन करते हुए फाइनल मैच का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित खिलाड़ियों व अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि खेलो से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है तथा भाईचारा की भावना भी बढ़ती है।वहीं जिला बार अध्यक्ष ने कहा कि खेलों के माध्यम से संबंधों में मधुरता बढ़ती है तथा शरीर भी स्वस्थ रहता है जो कि आवश्यक है इसके साथ ही बार और बैंच के मध्य भी सौहार्द पूर्ण वातावरण में वृद्धि होती है।कार्यक्रम में उपस्थित न्यायिक अधिकारी बी.एल.जाट,दिनेश नागोरी,अमन वर्मा,राजेश मीणा, नवीन मीणा व प्रकाश चंद्र मीणा ने अजमेर बार व एपीएल की और से करवाई जा रही प्रतियोगिता की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बार व बैंच के मध्य सौहार्द पूर्ण वातावरण में वृद्धि होती है जिससे न्यायिक कार्य सुगमता पूर्वक हो सकता है।उन्होंने कहा कि अध्यक्ष अशोक सिंह रावत व उनकी टीम द्वारा न्यायिक परिवार को आगे बढ़ाने के प्रयासों के साथ नवाचार किये जा रहें हैं जो सराहनीय कार्य हैं।उन्होंने जिला बार एसोसिएशन सहित आयोजक मंडल को व संयोजक टीम को भी सफल आयोजन की बधाई व शुभकामनायें दी।

फाइनल रिजल्ट के बारे में एडवोकेट रोशन प्रकाश शर्मा ने बताया कि फाइनल रोमांचक मुकाबला AJS वरसेस SRG के मध्य खेला गया।जिसमें AJS ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 रन का लक्ष्य दिया जवाब में SRG की टीम 114 रन ही बना पाई। EJS जजेज की टीम 65 रन से विजयी हुई। हर्षित शर्मा जज को मैन ऑफ़ दी मैच दिया गया। इसी प्रकार एजेएस महिला एडवोकेट टीम वरसेस एसएस 11 महिला जजेज के मध्य खेला गया जिसमें महिला जजेज की टीम विजयी रही।इस प्रकार एजेएस की दोनों टीमें महिला व पुरुष जजेज विजेता रहीं। एडवोकेट प्रीमियर लीग 2025 का विजेता ख़िताब अजमेर जजशिप स्टार के नाम रहा। इस आयोजन समिति में एडवोकेट रोशन प्रकाश शर्मा,सैय्यद मुजाहिद हुसैन चिश्ती, टीकम टाक व शैलेन्द्र सिंह परमार रहे जिनका साथ व सहयोग देने के लिए जिला बार एसोसिएशन ने उपाध्यक्ष डॉ.गगन वर्मा व संयुक्त सचिव सुमित्रा पाठक संयुक्त सचिव को जिम्मेदारी दी थी जिन्होंने बहुत अच्छे से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किया।एपीएल महासंग्राम की 5 दिवसीय धूम में जिले के अधिकांश न्यायिक अधिकारीयों सहित वरिष्ठ अधिवक्ता अजय त्रिपाठी,सूर्यप्रकाश गाँधी,लोक अभियोजक जय प्रकाश शर्मा,सत्यनारायण हावा,विवेक पाराशर,राजेंद्र रावत,मनोज आहूजा,देवेंद्र सिंह शेखावत, महेन्द्र सिंह रावत,मनीष छीपा सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन व कम्मेन्ट्री वरिष्ठ अधिवक्ता समीर काले द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!