स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम रेगर विकास समिति देवली (छात्रावास/धर्मशाला) में आयोजित , नि:शुल्क पानी का एनिमा किट वितरण
गोपाल लाल दबकिया समाज सेवक, भामाशाह और सेवानिवृत्त नर्सिंग अधीक्षक निवासी नासिरदा (हाल निवासी केकड़ी) द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम दिनांक 17 अप्रैल 2025 को रेगर विकास समिति देवली (छात्रावास/धर्मशाला) में आयोजित किया गया, जिसमें नि:शुल्क पानी का *एनिमा किट* वितरण किया गया !
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के विभिन्न वर्गों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा के सरल उपाय से अवगत कराना था।
कार्यक्रम में गोपाल लाल वर्मा ने लोगों को संतुलित आहार, स्वच्छता, नियमित व्यायाम तथा प्राकृतिक चिकित्सा के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार पानी का एनिमा शरीर के विषैले तत्वों से मुक्त कर स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने में सहायक होता है।
इस अवसर पर नि:शुल्क पानी के एनिमा किड्स का वितरण भी किया गया! जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया उन्होंने एनिमा के प्रयोग की विधि सावधानियां और इससे होने वाली स्वास्थ्य लाभों की भी जानकारी दी। समिति के संरक्षक अंबाजी मौर्य की अध्यक्षता में प्रशिक्षण दिया गया जिसमें उपस्थित समिति के अध्यक्ष मोहन लाल ठागरिया शहर अध्यक्ष यादव राय बदलोटिया पेंशनर अध्यक्ष मोहनलाल बचेतिया एवं को समिति के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप गोखरीवाल महामंत्री बिहारी लाल जग्रवाल लेखराज बदलोदिया, मनीष मोरलिया रामनिवास मोरलिया जमनालाल कांसोटिया आदि आदमी उपस्थित थे
“स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है!“