पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा के नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के साथ निकली रेली,ED-CBI का डर दिखा कर दबाया जा रहा है – रघु शर्मा ,सरकार पर लगाए कई गंभीर आरोप

केकड़ी

ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज शुक्रवार को प्रातः 10 बजे केंद्र सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों और कांग्रेस नेताओं पर हो रही कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया गया। राजस्थान सरकार के पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के नेतृत्व में पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय से तीन बत्ती चौराहे तक रैली निकाली गई, जिसके पश्चात पुतला दहन कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई।

नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ ईडी का दुरुपयोग कर रही है। ऐतिहासिक नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई बिना किसी कानूनी प्रक्रिया के की गई और वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मनमानी तरीके से चार्जशीट दाखिल की गई है। यह सब राजनीतिक प्रतिशोध के तहत विपक्ष की आवाज दबाने के प्रयास हैं। रैली के दौरान डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि पिछले 15 वर्षों में जिनके घर ईडी और सीबीआई गई, वे भाजपा में जाते ही पाक-साफ हो गए। उन पर चर्चा तक नहीं होती और वे मंत्री बना दिए जाते हैं।

ईडी सिर्फ कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी दबने या खत्म होने वाली नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में डबल इंजन की सरकार विफल हो चुकी है। मुख्यमंत्री को राज्य की स्थिति की जानकारी नहीं है, मंत्री असहाय हैं और अधिकारी बेलगाम हो चुके हैं। चिकित्सा व्यवस्था चरमरा चुकी है और बजरी माफिया दोनों हाथों से लूट मचा रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, कांग्रेस युवा नेता सागर शर्मा, पार्षद नवल दाधीच, पार्षद रमाकांत दाधीच, पार्षद आसिफ हुसैन, पार्षद नदीम अख्तर, रतन पंवार, गोमाराम जाट, दिनेश मेवाड़ा, बबलू दाधीच, शंकर साहू व एनएसयूआई, सेवादल सहित चारों अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी और वरिष्ठ कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!