वंदीता राणा जिला पुलिस अधीक्षक, जिला अजमेर, सोराजमल मीणा (आर.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जिला अजमेर एवं नेमीचंद चौधरी (आर.पी.एस.) वृताधिकारी, वृत्त केकडी के अवैध खनन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान मन थानाधिकारी नाहरसिंह पुलिस थाना केकडी सदर जिला अजमेर द्वारा अवैध बजरी परिवहन करते हुए एक एलपी ट्रक मय अवैध बजरी के जब्त किया गया। नाहर सिंह उनि, थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी सदर मय टीम द्वारा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम उगाई से गश्त के दौरान एक एलपी ट्रक नम्बर आरजे 23 जीबी 8807 में अवैध रूप से बजरी भरकर परिवहन करते हुए पकडा, एलपी ट्रक चालक आरोपीं मौके से फरार हो गया। अवैध बजरी भरे हुए एलपी ट्रक नम्बर आरजे 23 जीबी 8807 को जब्त किया
पुलिस टीम- नाहरसिंह उनि/थानाधिकारी पुलिस थाना केकडी , बंशीलाल , छोटुलाल , जीतराम , हेमराज कानि