केकड़ी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किसानों की आय में बढ़ोतरी के उद्देश्य से गेहूं की फसल उगाने वाले किसानों के लिए सरकार की ओर से शुरू की गई सकारात्मक पहल के तहत भारतीय खाद्य निगम द्वारा गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी के साथ गेहूं की खरीद प्रक्रिया शुरू किए जाने के बाद रोजाना हजारों की संख्या में किसान अपनी फसल लेकर पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें सही दाम के साथ साथ 12 घंटे के अंदर भुगतान भी किया जा रहा है। ऐसे में सरकारी खरीद प्रक्रिया किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है। केकड़ी कृषि उपज में स्थापित खरीद केंद्र पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ गेहूं की खरीद शुरू होने से जहां किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिल रहा है, वहीं किसान हित में किए जा रहे सरकार के प्रयास भी कारगर साबित हो रहे हैं…

भारतीय खाद्य निगम की ओर से रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया के तहत केकड़ी में स्थापित किए गए खरीद केंद्र पर किसानों को गेहूं की उपज का प्रति क्विंटल 2575 रुपए दाम हासिल हो रहा है। इसके साथ ही किसानों को उनकी फसल का भुगतान भी 12 घंटे के भीतर प्राप्त हो रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं और रोजाना हजारों की संख्या में अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं, जिसके चलते कृषि मंडी के सभी डोम भर चुके हैं और किसानों के ट्रेक्टर ट्रॉलियों की लंबी कतारें दिखाई दे रही है। केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना को लेकर क्षेत्र के किसान उनकी मदद के लिए सरकार का आभार जाता रहे हैं…

भारतीय खाद्य निगम की ओर से केकड़ी में गुणवत्ता निरीक्षक नियुक्त किए गए तरुण सांखला ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए एफसीआई की ओर से केकड़ी में स्थापित खरीद केंद्र पर अब तक हजारों टन गेहूं की खरीद हो चुकी है और 20 लाख से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है। खरीद प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने के लिए ई-प्रोक्योरमेंट मोड्यूल का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिससे किसानों को 24 घंटों के अंदर भुगतान भी किया जा रहा है।