मेवदा कला स्थानीय विद्यालय में आज प्रतिभावान विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित


मेवदा कला :_स्थानीय विद्यालय में आज प्रतिभावान विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। प्रधानाचार्य रामधन कुम्हार ने बताया कि टेबलेट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अंबालाल मीणा विधायक प्रतिनिधि,एसडीएमसी सदस्य विशिष्ट अतिथि छीतर मल शर्मा के आतिथ्य में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। राज्य सरकार की लाभकारी योजना के अंर्तगत कक्षा 9 में अध्यनरत अंकिता मीना, योगिता गुर्जर, दीपिका नामा जिन्होंने कक्षा 8 बोर्ड परीक्षा में एवं कक्षा 11 में अध्यनरत अंतिमा हरिजन कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा में एवं रीना बैरवा कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर टेबलेट वितरित किए गए। इस समारोह के मुख्य अथिति अंबालाल मीणा ने नियमित अध्ययन करने,अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने पर जोर दिया।

छीतर मल शर्मा ने टैबलेट प्राप्त करने वाली सभी बालिकाओं को बधाई दी। प्रधानाचार्य ने सभी आए अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मेहनत कर अपने विद्यालय और गांव का नाम रोशन करें इसी सत्र में कम से कम 10 टैबलेट प्राप्त करें ऐसी आशा विश्वास के साथ सभी का आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में शिशुपाल जाट, ज्योति शर्मा, अदिति चौधरी, वंदना शर्मा, कमलेश त्रिपाठी, सुरेश चौहान ,शीतला शर्मा, केदार शर्मा, मोहित चौधरी आसाराम गुर्जर आदि विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता घीसा लाल चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!