विद्यालय प्रशासन की मौजूदगी में उक्त अतिक्रमण को हटाया जाकर तारबंदी करवाई
सरवाड़ । दिनांक 03.04.2025 को तहसीलदार सरवाड़ श्रीमति बंटी देवी राजपूत के निर्देश पर ग्राम सदापुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की भूमि पर हो रखे अतिक्रमण को हल्का पटवारी सांवरलाल रेगर, गिरदावर रामसिंह, स्कूल प्रशासन सदापुर, ग्राम पंचायत सदापुर सरपंच रामफूल मेघवंशी के सहयोग से हटाया गया और तारबंदी करवाई गई।

उक्त भूमि का पूर्व में भी काफी बार सीमाज्ञान करके बता दिया गया था, किन्तु अतिक्रमी लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया।
परन्तु विद्यालय प्रशासन ने पुनः तहसीलदार सरवाड़ के समक्ष अतिक्रण हटाने बाबत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करने पर तहसीलदार ने तुरन्त कार्यवाही करने के निर्देश हल्का पटवारी और गिरदावर को दिए जाने पर पूरी टीम ने मय पुलिस जाब्ता और विद्यालय प्रशासन की मौजूदगी में उक्त अतिक्रमण को हटाया जाकर तारबंदी करवाई गई