मिनी सचिवालय के तर्ज पर होंगे न्यायालय व कचहरी परिसर में विकास कार्य, जल्द स्वीकृत होगा अतिरिक्त बजट-विधायक गौतम
बार एसोसिएशन की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व वरिष्ठ अधिवक्ताओ का अभिनन्दन समारोह आयोजित
केकडी।
बाार एसोसिएशन केकडी की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अभिनन्दन समारोह का शनिवार को कोर्ट परिसर में भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार उपमन, राजस्थान मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जीआर मूलचन्दानी मौजूद थे जबकि कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि में जिला एवं सत्र न्यायाधीश संगीता शर्मा, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष एवं अतिरिक्म महाधिवक्ता भुवनेश शर्मा, केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य डॉ महेश शर्मा, योगेन्द्र सिंह शक्तावत, एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सुमित्रा चौधरी, एडीजे प्रवीण कुमार वर्मा, जयमाला पानीगर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अजमेर प्रकाशचन्द मीणा, अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह रावत मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केकडी बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियो ने मां शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने अतिथियो का राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर बार अध्यक्ष मनोज आहूजा ने स्वागत उदबोधन देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा हाईकोर्ट के न्यायाधीश अनिल उपमन के समक्ष एससीटी कोर्ट की राज्य सरकार से स्वीकृति के पश्चात हाईकोर्ट से कोर्ट को खुलवाने की मांग रखी साथ ही केकडी विधायक द्वारा कचहरी परिसर में अधिवक्ताओ के कार्यक्रमो के लिए डोम निर्माण करवाने हेतु 30 लाख रूपये की घोषणा करने पर आभार जताया तथा बार कौंसिल राजस्थान के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा से ई-लाईब्रेरी केकडी में खुलवाने की मांग रखी।

समारोह को सम्बोधित करते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार उपमन ने कहा कि पक्षकारो को त्वरित न्याय दिलाने में अधिवक्ताओ की भूमिका काफी अहम होती है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता का पेशा समाज सेवा से जुडा पेशा है तथा अधिवक्ताओ का भारत के इतिहास में गौरवमयी इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारिणी अपने एक वर्ष में ऐसे कार्य करे जिससे अधिवक्ताओ की कठिनाईयां कम हो सके तथा अधिवक्ताओ प्रतिष्ठा और अधिक बढे। इस मौके पर उन्होंने केकडी बार और बैंच के आपसी सामन्जस्य की सराहना की।
इस मौके पर उन्होंने केवल न्यायालय को खोलना ही एक मापदण्ड नहीं होता है न्यायालय के खोलने के बाद उसमें मूलभूत सुविधाओ का विकास करना भी जरूरी है, जो सरकारो का दायित्व है। उन्होंने कहा कि पक्षकारो को सस्ता व सुलभ न्यायालय दिलवाने के सरकार कर्त्तव्य है कि न्यायालयो के भवन अच्छे हो, पक्षकारो को पानी, छाया सहित अन्य सुविधा मिले। इस मौके पर उन्होंने केकडी न्यायालय व बार एसोसिएशन के हाईकोर्ट से हरसम्भव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि क्षेत्र के पक्षकारो को अधिकाधिक राहत दिलाने के लिए उनके पिछले कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के समक्ष पूरजोर एक अतिरिक्त अपर जिला न्यायालय खोलने की मांग की थी जिसका परिणाम रहा कि केकडी में अतिरिक्त अपर जिला न्यायालय खुला है वहीं हाल में उन्होंने अधिवक्ताओ के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर बजट में एससी/एसटी कोर्ट व आरएए कोर्ट खोलने की मांग की थी जो भी राज्य की भजनलाल सरकार ने इस बजट में घोषणा करते हुए स्थानीय लोगों को बडी राहत प्रदान की है।

उन्होंने कहा कि उनका लगातार प्रयास है कि न्यायालय क्षेत्र का सर्वागीण विकास हो तथा यहां मूलभूत सुविधाओ के साथ अत्याधुनिक कचहरी परिसर बने तथा मिनी सचिवालय की तर्ज पर न्यायालय भवन व अधिवक्ताओ के चेम्बर बने जिस हेतु मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है, जल्द अतिरिक्त बजट की स्वीकृति मिलेगी। इस मौके पर बार कौंसिल के अध्यक्ष भुवनेश शर्मा ने कहा कि वे अधिवक्ताओ के हितो के लिए सदैव संघर्षरत है तथा अधिवक्ताओ को परेशानियों को सरकार के समक्ष पूरजोर तरीके से रख रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य की भजनलाल सरकार से आश्वासन मिला है अतिशीघ्र ही एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट बनाने के लिए साथ ही अधिवक्ताओ की अन्य ज्वलंत समस्याओ के निस्तारण का भी लगातार प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि जस्टिस अनिल कुमार उपमन व जीआर मूलचन्दानी ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनोज आहूजा, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड, पुस्तकालयध्यक्ष इमदाद अली, वित सचिव रामेश्वर कुमावत, सांस्कृतिक सचिव सचिन राव, सदसरू रेहान नकवी, नन्दलाल बैरवा, आदिल कुरेशी व रविन्द्र मेवाडा को शपथ ग्रहण करवायी। कार्यक्रम के दौरान 25 वर्ष से अधिक समय से वकालत कार्य करने वाले 33 वरिष्ठ अधिवक्ताओ का अतिथियो द्वारा मार्ल्यापण कर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

साथ ही इस मौके पर सिविल जज शुभम गुप्ता, केकडी एडीएम चन्द्रशेखर भण्डारी, केकडी एसडीएम सुभाषचन्द हेमानी, सीनियर एडवोकेट राजस्थान हाईकोर्ट राकेश अरोडा, शशिशेखर गौड, रेवेन्यू बोर्ड अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजावत, पूर्व बार उपाध्यक्ष राजस्थान हाईकोर्ट सरिका चौधरी, हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट नारायण सिंह चौधरी, शिल्पा शर्मा, अजय शर्मा, रविन्द्र पालीवाल, मनीष शर्मा, एसपी दाधीच, बिजयनगर बार अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा आदि का भी स्वागत किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता बद्री विशाल दाधीच, रामप्रसाद प्रसाद अग्रवाल, मगनलाल लोधा, भंवरलाल शर्मा, सिद्धार्थ सिह, बृजेन्द्र प्रताप सिंह, हेमन्त जैन, मदनगोपाल चौधरी, जगदीश प्रसाद दाधीच, महावीर प्रसाद पालीवाल, नीतिन जैन, रामदेव सेन, हेमराज कानावत, रामावतार मीणा, भूपेन्द्र सिंह राठौड आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्त में महासचिव मुकेश शर्मा ने आभार प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार जोशी द्वारा किया गया।