शपथ ग्रहण समारोह व वरिष्ठ अधिवक्ताओं का अभिनन्दन समारोह कल

केकड़ी।
बार एसोसिएशन केकड़ी की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं का अभिनंदन समारोह शनिवार को कोर्ट परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीपति जस्टिस अनिल उपमन, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जी आर मूलचंदानी मौजूद रहेंगे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजमेर संगीता शर्मा,बार कॉन्सिल ऑफ़ राजस्थान के चेयरमेन भुवनेश शर्मा, विधायक शत्रुघ्न गौतम,एडीजे प्रवीण कुमार वर्मा,एडीजे जयमाला पानीगर, बीसीआर मेंबर डॉ.महेश शर्मा,कपिल माथुर,योगेंद्रसिंह शक्तावत,जिला बार अध्यक्ष अशोक सिंह रावत,सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट व एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड सुमित्रा चौधरी उपस्थित रहेंगे। समारोह की अध्यक्षता बार अध्यक्ष मनोज आहूजा करेंगे। समारोह में बार एसोसिएशन केकड़ी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ ग्रहण करवाई जाएगी। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ताओं का कार्यक्रम के दौरान अभिनन्दन भी किया जाएगा। शपथ ग्रहण एवं अभिनंदन समारोह की तैयारियों को शुकवार को बार अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने अंतिम रूप दिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष शिव प्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा,कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़,वित्त सचिव रामेश्वर कुमावत,पुस्तकालय अध्यक्ष इमदाद अली, सामाजिक कल्याण सचिव सचिन राव, कार्यकारिणी सदस्य रेहान नकवी आदिल कुरैशी,रविन्द्र मेवाड़ा मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!