केकड़ी जिला चिकित्सालय मे पहली बार हुआ दोनो कुल्हे के जोड़ का एक साथ सफल जोड़ प्रत्यारोपण

केकड़ी । डॉ. लाल कृष्ण कुमावत अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ ने बताया कि मरीज प्रभुलाल  उम्र 21 वर्ष, निवासी बदनपुरा, जामोली, जहाजपुर जिला भीलवाड़ा का निवासी है। आज से 2 साल पहले मरीज ने आपने गांव मे किसी बंगाली डॉक्टर से 3 से 4 माह तक खुजली की बिमारी के लिए इंजेक्शन (Steroid) लगवाये जिस कारण उसके दोनो कुल्हे की बॉले पूर्णतया खराब हो गई थी।

        मरीज एवं मरीज के परिजनो ने डॉ. कुमावत से सम्पर्क किया। डॉ. कुमावत ने सम्पुर्ण जाचं करने के बाद मरीज के दोनो कुल्हे का एक साथ पुर्णतया जोड़ प्रत्यारोपण का फेसला लिया जो कि दिनांक 02.03.2025 को किया गया एवं सफल रहा। 

        प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नवीन जांगीड ने बताया कि मरीज वर्तमान मे वाकर की सहायता से चलने मे समर्थ है व मरीज का पुर्ण ईलाज भारत सरकार की 

आयुष्मान योजना के अन्तर्गत निःशुल्क किया गया है  दिनांक 02.03.2025 को उसी दिन श्रीमती विमला देवी जैन का भी दोनो घुटने का सम्पुर्ण जोड़ प्रत्यारोपण किया गया जोकि सफल रहा।

ऑपरेशन करने वाली टीम मे डॉ. लाल कृष्ण कुमावत अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ, ऐनस्थिसिया विभाग से डॉ. रोहित पारीक, डॉ. विवेक सेहरा, डॉ. योगेन्द्र सिंह व नर्सिंग अधिकारी रमेश शर्मा, श्याम साहू, खुशीराम धाकड़ एवं वार्ड लोकेश एवं गोपाल उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!