वृद्धा कमला देवी भटियाणी के जघन्य हत्याकांड का खुलासा – गहने लूटने के आशय से दिया नृशंस हत्या को अंजाम
अजमेर । जिला अजमेर के थाना नसीराबाद सदर के ग्राम भटियाणी में महिला कमला देवी की गहने लूट कर बेरहमी से नृशंस हत्या करने की घटित घटना को लेकर आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी, जिससे घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक अजमेर रेंज अजमेर ओमप्रकाश आई.पी.एस. के निर्देशानुसार एव मन् जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा आई.पी.एस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी शोराज मल मीना आर.पी.एस. व वृताधिकारी वृत नसीराबाद अजमेर जरनैल सिंह आर.पी.एस. के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी थाना नसीराबाद सदर अशोक बिशू पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में जिला स्तर पर गम्भीर हत्या काण्ड के खुलासा कर व मुल्जिम की गिरफ्तारी हेतू विशेष टीमों का गठन किया गया।
त्रिलोक पुत्र स्व. हरनाथ जाति जाट निवासी भटियाणी ने एक रिपोर्ट इस आशय की दी कि आज दिनांक को मेरी मां कमला पत्नी स्व. हरनाथ उम्र 60 साल निवासी भटियाणी घर पर अकेली थी, जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू व कैंची से चहरे एवं गले पर बेरहमी वार कर हत्या कर मेरी मां द्वारा पहने हुए आभूषणों को लूट कर ले गये।
प्रकरण के घटनाक्रम कि गंभीरता को देखते हुये थाने पर प्राप्त सूचना पर
अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का बारी की से निरीक्षण किया गया। मन पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल मौके पर एफ.एस.एल. व डॉग स्कवाईड एवं एम०ओ०बी टीमों द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते निरीक्षण कर मौके के साक्ष्य संकलित करवाये गये। मुल्जिमानो की तलाष हेतु जिला स्तर वृत स्तर एवं थाना स्पर पर विशेष टीमें गठित कर हर सम्भावित स्थानो पर भिजवायी गयी। गठित टीमों द्वारा उपरोक्त तरीका वारदात के आधार पर पूर्व में चालानशुदा मुल्जिमानों का डाटा बेस तैयार कर सैकडों लोगों से पूछताछ की गई। टीमों द्वारा वारदात के घटनास्थल का निरीक्षण कर परिवादी के घर के आस-पास एवं गांव के आने-जाने वाले समस्त रास्तों के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये। सभी जगहों पर लगभग 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण किया गया एवं तकनीकी आधार पर विश्लेषण किया गया एवं अन्य तरीकों से अनुसंधान किया गया। निर्देशानुसार घटना स्थल के आस-पास के घरों का डोर टू डोर सर्वे कर घटना के संबन्ध में मृतका के पडोस में रहने वाली संजू पुत्री स्व० रामदेव जाति प्रजापत निवासी भटियाणी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की गई। आरोपिया से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ कि तो प्रथम दृष्टया ही आरोपिया की भूमिका संदिग्ध होना पायी गयी, जिस पर आरोपिया के हाथपर लगी चोट एवं खरोच कि निशानो के बारे में सख्ती से मनोवैज्ञानिक एवं तकनीकी तरीको का सहारा लेकर पूछताछ करने पर आरोपिया द्वारा मृतका के पहने हुये गहनों को लूट कर ले जाने एवं मृतका कमला की चाकू व कैंची से हत्या करना स्वीकार करने पर इस जघन्य हत्याकांड का पर्दाफास किया गया ।
मुल्जिमा संजू द्वारा सुनियोजित तरीके से लगभग 15 दिनों से रैकी कर सुनसान घर एवं वृद्ध महिला कमला को अकेली देखकर चाकु एवं कैंची से वार कर वृद्धा महिला कमला की नृशंस हत्या कर आभूषण को लूट कर जघन्य हत्या को अंजाम देना।
वारदात का उद्देश्यः- मुल्जिमा संजू द्वारा अपनी आर्थिक इच्छाओं एवं महंगे शौक पूरे करने के लिए आभूषण लूटने के उद्देश्य से मृतका वद्धा कमला की नृशंस हत्या करना।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्ताः-संजू पुत्री स्व० रामदेव जाति प्रजापत उम्र 20 साल निवासी भटियाणी थाना नसीराबाद
- सदर जिला अजमेर।