भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी हुई गठित

केकड़ी ।भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की नवीन सत्र वर्ष 2025 – 26 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया गया । निवर्तमान शाखा सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि केकड़ी के सापंदा रोड़ स्थित पटेल आदर्श विद्यालय में केकड़ी परिषद शाखा की नवीन कार्यकारिणी का चुनाव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत चुनाव परवेक्षक बसंत कुमार नोलका मुख्य अतिथि एवं शाखा संरक्षक रामनरेश विजय, शिवप्रकाश गर्ग , संगठन मंत्री सुभाष भाल एवं निवर्तमान शाखा अध्यक्ष महेश मंत्री ने मां भारती एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रांतीय चुनाव परवेक्षक बसंत नौलखा एवं जिला कार्यकारणी सदस्य जिलाध्यक्ष कैलाश चंद जैन ने चुनावी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया इस दौरान शाखा सदस्य अशोक कुमार सोनी ने शाखा अध्यक्ष पद के लिए बहादुर सिंह शक्तावत का , राजेश लखोटिया ने शाखा सचिव पद के लिए रामनिवास जैन का , राजेंद्र कुमार न्याति ने वित्त सचिव पद के लिए हीरालाल सामरिया का नाम प्रस्ताव रखा जिस पर सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्व सहमति से तीनों सदस्यों का समर्थन किया ।

चुनाव परवेक्षक नौलखा ने सर्वसहमति से केकड़ी शाखा के अध्यक्ष पद के लिए बहादुर सिंह शक्तावत, शाखा सचिव पद के लिए रामनिवास जैन एवं वित्त सचिव पद हेतु हीरालाल सामरिया को मनोनीत किया गया । कार्यक्रम के दौरान विकास रत्न गोपाललाल वर्मा , निवर्तमान वित्त सचिव भगवान माहेश्वरी, महावीर पारिक ,रामेश्वर प्रशाद मिश्र , शिव कुमार बियानी , विमल कोठारी , राजेश लखोटिया , अर्जुन मराठा, नंद किशोर तिवाड़ी एवं आभा बैली,राधा वियज सहित कई सदस्य मौजूद रहे ।