
ज्ञापन सौंपकर आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग
केकडी। बिजयनगर के बहुचर्चित ब्लेकमेल काण्ड के विरोध में सोमवार को अधिवक्ताओ ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते हुए उपखण्ड अधिकारी सुभाषचन्द हेमानी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन हावा ने बताया कि बिजयनगर में छात्राओ के साथ रेप-ब्लेकमेल जैसे घिनौने कृत्य से आमजन में आक्रोश है तथा अधिवक्ताओ ने भी सोमवार को पूर्ण रूप से न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया है तथा आरोपियो के खिलाफ फास्टट्रेक कोर्ट में सुनवाई करते हुए कानून के अनुरूप सख्त कार्यवाही की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि इस तरह की घटनाओ को रोकना बेहद जरूरी है ताकि महिला सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। ज्ञापन सौंपने के दौरान बार उपाध्यक्ष शिवप्रसाद पाराशर, महासचिव मुकेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन हावा, सलीम गौरी, परवेज नकवी, शिवप्रकाश चौधरी, रामप्रसाद कुमावत, सुरेन्द्र सिंह पंवार, इमदाद अली, सुरेन्द्र सिंह पंवार, सांवरलाल चौधरी, धर्मेन्द्र सिंह राठौड, सीताराम कुमावत, भावेश जैन, राकेश गुर्जर, मनोज धातरवाल, विशाल राजपुरोहित, सुरेन्द्र सिंह कान्दलोत, सुरेन्द्र सिंह धन्नावत, रहीम गौरी आदि मौजूद थे।