साध संगत सहित 110 सेवादार सदस्यों द्वारा 8 ट्रैक्टर ट्राली कचरा निकाला गया।

केकड़ी:- सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की जन्म जयंती गुरु पूजा के पावन अवसर पर संत निरंकारी मिशन के चैरिटेबल फाउंडेशन के बैनर तले ब्रांच केकड़ी एवं गुलगांव के सेवादारों द्वारा जयपुर रोड स्थित प्राचीन जलाशय पोकी नाडी के आसपास के क्षेत्रों का सफाई कर कायाकल्प किया गया।

मीडिया सहायक राम चन्द टहलानी ने बताया कि इस कार्यक्रम को केकड़ी ब्रांच मुखी अशोक कुमार रंगवानी द्वारा सर्वप्रथम सद्गुरु प्रार्थना करवाकर उन्हीं की देखरेख में स्वच्छ जल स्वच्छ मन का तीसरा चरण संपन्न किया गया।
इस सफाई अभियान में केकड़ी और गुलगांव के साध संगत सहित लगभग 110 सेवादारों ने भाग लिया। क्या छोटे बच्चे, क्या युवा-जवान, क्या बड़े सेवा देखते ही बनती थी। कार्यवाहक सेवादल इंचार्ज प्रेम जेठवानी द्वारा टीमों का गठन कर कार्य बांटा गया जिसमें सफाई होने के बाद नाडी के आसपास के क्षेत्रों बड़ा ही सुंदर रूप दिखाई देने लग गया। इस सफाई अभियान में लगभग 8 ट्रैक्टर ट्राली कचरा निकाला गया।इस अभियान में नगर परिषद केकड़ी का सहयोग रहा एवं श्याम सेवा समिति के श्याम प्रेमियों ने समस्त सेवादल को जलपान करवाया गया। इस अभियान को देखने हेतु शहर के कई संस्थाओं के प्रबुद्ध नागरिक बंधु,प्रतिष्ठित, व्यापारी बंधु उपस्थित हुए एवं अपने सद्गुरु के समर्पित सेवादारों के सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
आज यह देश भर के 27 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के 900 शहरों के 1600 स्थानों पर स्वच्छ जल स्वच्छ मन अभियान संपन्न हुआ