राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की जिला बैठक सम्पन्न-आगामी कार्यक्रमों को लेकर की चर्चा

स्थानान्तरण नही होने से पदाधिकारियों और शिक्षक कार्यकर्ताओं में गहरा आक्रोश

केकड़ी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला शाखा केकड़ी की बैठक रविवार को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी भंवरसिंह राठौड़ मौजूद थे, वही जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव, जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया, महिला संगठन मंत्री ऊषा जोशी, महिला मंत्री प्रभा पंचोली विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने की।

प्रारंभ में सभी आगतुंक अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं संस्थापक जयदेव पाठक के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। बैठक के दौरान जिले की समस्त उपशाखाओं पर आगामी 23 मार्च को होने वाली बैठक हेतु पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। इस दौरान पदाधिकारियों और शिक्षक कार्यकर्ताओं ने स्थानान्तरण को लेकर गहरी नाराजगी व्यक्त की और ओपीएस को यथावत रखे जाने की मांग की।

प्रदेश सचिव भंवरसिंह राठौड़ ने संगठन की रीति-नीति पर चर्चा कर आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए सभी उपशाखाओं की संकुल रचना और प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में भाग लेने वाले शिक्षकों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा नीति 2020 और आगामी नवसंवत्सर कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा की। बैठक में अम्बेडकर जयन्ती के उपलक्ष में सामाजिक समरसता दिवस पर सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह की भी रूपरेखा बनाई गई।

बैठक का संचालन केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने किया। आभार मंत्री भागचन्द लखारा ने व्यक्त किया। अंत में जिले भर की विभिन्न शिक्षक समस्याओं पर भी मंथन किया गया।

इस अवसर पर जिला उपसभाध्यक्ष रामेश्वर चौधरी, कोषाध्यक्ष गोविन्द लौहार, उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बृजेशकुमार आसोपा, उपाध्यक्ष संस्कृत शिक्षा गोविन्दलाल शर्मा, प्राध्यापक सदस्य श्यामसुन्दर वैष्णव, मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार वैष्णव, सरवाड़ उपशाखा अध्यक्ष रामस्वरूप सलावंड़िया, मंत्री शिवदयाल जाट, सावर उपशाखा अध्यक्ष लादूलाल मीणा, मंत्री प्रहलाद कुमावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र बलाई, महिला मंत्री चंचल शर्मा, भिनाय उपशाखा अध्यक्ष गोविन्दराम जांगिड़, केकड़ी उपशाखा कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन सहित जिले भर के सैंकड़ो शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!