
अजमेर -वंदिता राणा, आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक, अजमेर के आदेशानुसार व पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम व धर पकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 12.02.2025 को पुलिस थाना पीसांगन, अजमेर द्वारा मुखबीर ने जानकारी दी व पुलिस अपने आसुचना तंत्र को विकसित करते हुऐ ग्राम धुवाडिया में दयाल राम गुर्जर के घर के पास बने छप्परनूमा प्परनूमा झोपडी मे प्लास्टिक के 7 कटटो में 113.960 किग्रा. डोडा पोस्त बरामद किया गया। पुलिस थाना पीसांगन द्वारा की गयी
गठित टीम द्वारा कार्रवाई: टीम द्वारा मुखबीर की जानकारी व अपने आसुचना तंत्र को विकसित करते हुऐ ग्राम धुवाडिया में दयाल राम गुर्जर के घर के पास बने छप्परनूमा झोपडी मे प्लास्टिक के कटटो में 113.960 किग्रा. डोडा पोस्त जब्त किया।
टीम गठन :- दीपक कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण अजमेर के निर्देशन एवं रामचन्द्र चौधरी, उप अधीक्षक पुलिस, वृत ग्रामीण, अजमेर के निकटतम सुपरविजन में टीम गठित की गई। प्रहलाद सहाय पुनि./थानाधिकारी, गुलाब राम ,छोटुलाल , प्रकाश ,गोपाल राम, राजेन्द्र ,शोबाराम , कुशाल , प्रधान, जोराराम , इन्द्रराज , सुरेश , सुश्री प्रीति महिला ,धर्मासिह ,पुलिस थाना पीसांगन ।