1100 कलशों सहित विशाल कलश यात्रा, सेकड़ों निशान (झंडों) के साथ निशान यात्रा व खाटू श्याम बाबा की मनमोहक नगर भ्रमण सवारी निकली जायेगी
केकड़ी ।आगामी दिनांक 2 फरवरी रविवार को पोकिनाड़ी बालाजी प्रांगण स्थित खाटू श्याम मंदिर का प्रथम पाटोत्सव बहुत ही विशाल स्तर पर मनाया जा रहा है । श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति के अध्यक्ष चंचल कुमार चोकड़ीवाल ने बताया की यह कार्यक्रम श्री श्याम प्रेमी सेवा समिति व पोकिनाड़ी विकास समिति के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम प्रातः 6 बजे बाबा श्री श्याम का महा अभिषेक किया जाएगा जिसमे इत्र से अभिषेक भी शामिल है और बाबा को नया पीत वस्त्र धारण कराया जाएगा जिसे बाबा पूरे वर्ष धारण किए रहता है। इसके बाद बाबा को आकर्षक पोशाक धारण करायी जाएगी ओर पीले फूलों से बहुत ही शानदार शृंगार किया जाएगा । प्रातः 9 बजे से श्री चारभुजा मंदिर से 1100 कलशों सहित विशाल कलश यात्रा, सेकड़ों निशान (झंडों) के साथ निशान यात्रा व खाटू श्याम बाबा की मनमोहक नगर भ्रमण सवारी निकली जाएगी जिसमे आगे-आगे आकर्षक रंगोली बनाते हुए कार्यकर्ता चलेंगे, इसके बाद क्रमशः दो दरबान, तीनों मंदिर पर चढ़ने वाली ध्वजाये, ऊट, शहनाई, बाबा व बालाजी के बड़े बड़े निशान व कलश लेकर महिलाये, 11 घोड़ी पर निशान लिए हुए भक्त गण नासिक (महाराष्ट्र) के प्रसिद्ध ढोल की आकर्षक ध्वनि, महाकाल अघोरी ग्रुप के आकर्षक कार्यक्रम विशालकाय बजरंग बली द्वारा श्री राम का उद्घोष करते हुए प्रदर्शन, कलश ऊँची हुई महिलाये, बाबा के व बालाजी महाराज के सेकड़ों निशान लिए भक्त डीजे के साथ चलेंगे, इसके साथ ही मुख्य आकर्षण बाबा की नगर भ्रमण की सवारी रहेगी जिसके पीछे सेकड़ों अन्य श्रदालु भक्त गण श्याम बाबा की जय जयकार करते हुए चलेंगे, जगह जगह भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर श्याम बाबा का सम्मान किया जाएगा साथ ही जगह जगह भक्तों द्वारा जलपान की व्यवस्था भी की गई है व साथ ही मार्ग में प्रसाद का वितरण भी किया जाता रहेगा । शोभा यात्रा चारभुजा मंदिर से खिड़की गेट, घंटाघर, जुनिया गेट, जयपुर रोड होते हुए पोकिनाड़ी बालाजी प्रांगण स्थित मंदिर स्थल पर पहुचेगी व कलश यात्रा समापन पर समिति द्वारा मंदिर परिसर पर अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई है । समिति के कोषाध्यक्ष आशीष बियानी ने बताया की प्रथम पाटोत्सव के लिए मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र को दुल्हन के जैसे सुसजित किया जा रहा है । रविवार शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रकाश दास जी महाराज, गोकुल शर्मा, ऋषभ मित्तल व रिधवेश अरोड़ा अपनी प्रस्तुति देंगे । इस पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए दोनों समितियों के कार्यकर्ता बाल जी माली, कैलाश चौधरी, लाल जोधा, जसराज जाट, शयोजी राम, अनिल गोयल, पारस कुमार जैन, रामकिशोर बियानी, सुमित धूपिया, राजेश विजय, अभिषेक जैन, अंकित खूटेटा, गणेश शर्मा, राजप्रसाद माली, प्रशांत सोनी, मनीष उपाध्याय, हरीनारायण बिन्दा, संजय मून्दड़ा, महेश नायक, धरमराज चौधरी, मयंक न्याति, गौतम जेतवाल, मोहित मोदी, अजय तोषनिवाल, अभिषेक गोयल, महेश सैनी, प्रिंस टाक, रोहित जैन, विजय जैन, हरीश कोड़वानी, जीतू लखारा, चन्दन माहेश्वरी, पुरुषोत्तम सैनी, शुभम बियानी, कमाल भगतानी, मुकेश जाट, गोलू सिन्धी, शेलेश झंवर, नकुल अग्रवाल, आनंद जैन, पुरुषोत्तम चाशटा आदि सक्रिय रूप से कार्य में लगे हुए है ।