
संगठित तरीके से बडे पैमाने पर बैंक खातो व सिमकार्ड के जरिये लाखो की साइबर ठगी और गलत गतिविधियो को करने वाले राज्य स्तरीय गिरोह का अजमेर साईबर थाना पुलिस ने किया पर्दाफास व गिरोह के 4 व्यक्ति गिरफ्तार व अन्य की तालाश जारी पुलिस थाना साईबर अपराध, अजमेर की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक वन्दिता राणा आई.पी.एस. जिला अजमेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय, अजमेर हिमांशु जांगीड़ आरपीएस के मार्गदर्शन में व शरण काम्बले गोपीनाथ, आईपीएस के निकटतम सुपरविजन में एवं श्री हनुमान सिंह आरपीएस थानाधिकारी पुलिस थाना साइबर अपराध, अजमेर के नेतृत्व मे विशेष टीम गठित कर 04 आरोपीयो को गिरफ्तार किये गये।
घटना का विवरण :- दिनांक 28.01.2025 को मुखबीर एवं प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त संदिग्ध नम्बरो की सूचना के आधार पर साइबर ठगो को बैंक खाते उपलब्ध करवाने वाले मुलजिमानों के गिरोह को मौके पर पहुंच कर गिरोह मे शामिल 4 लोगो को गिरफतार कर 4 मोबाईल, 5 एटीएम कार्ड, सिमकार्डस तथा एक शिफ्ट डीजायर कार्ड नम्बर RJ01TA4969 बरामद की गई। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 05/2025 धारा 316(2) 318(4) व 61 (2) BNS में प्रकरण दर्ज कर पुलिस थाना साइबर अपराध, जिला अजमेर में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। अब तक के अनुसंधान से मुल्जिमान द्वारा कुल 30 खाते साईबर ठगो को देकर साईबर ठगी करना कबुल किया है तथा करीबन 25-30 लाख रूपये आमजन से ठगना की बात सामने आयी है। इसके अलावा मुल्जिमानो द्वारा उपयोग में लिये गये बैंक खातो मे लाखो रूपयो गलत गतिविधियो मे हेराफेरी करना सामने आया है। गिरोह मे कई लोग शामिल है जिनमे से गिरफतारशुदा 4 व्यक्तियो के अलावा अन्य 4-5 व्यक्ति चिन्हित किये जा चुके है जिनको जल्द ही गिरफ्तार किया जावेगा।
तरीका वारदातः यह गिरोह एक चैन के स्वरूप में काम करता है यह गिरोह सबसे निचले लोगो से 3-5 हजार के कमीशन पर बैंक अकाउंण्ट मय लिंक सिम कार्ड लेता है। इसके बाद जो लोग इस चैन के बीच मे है वह लाखों रूपयो के कमीशन पर आगे भेज देते हैं। अनुसंधान में यह पाया गया सेविंग / करंट / कॉऑपरेटिव इस तीन टाईप के अलग-अलग बैंक खाते जिनकी अलग-अलग लिमिट होती है को खरिदते है कुछ अकाउण्ट मे लाखो-करोडो रूपयो की ट्रांसेक्शन लिमिट होती है जिन्हे फ्रॉड मे इस्तेमाल किया जाता है। अभी तक 23 बैंक खातो की जानकारी मिली है जिनमे से कई बैंक खाते साइबर ठगी मे शामिल थे और वह बैंक खाते फ्रीज करवाये गये है। इन लोगो से बैंक से संबंधित एटीएम कार्ड, पासबुक, चैकबुक एवं सिमकार्डस तथा अन्य बैंक स्लीप बरामद हुए, यह गिरोह अलग-अलग सिटी/कस्बो मे अलग-अलग बैंक में जैसे एसबीआई, यूनियन बैंक, आईडीबीआई, यूको बैंक, सिटी बैंक और अन्य बैंकों मे अपने नाम पर भी कम से कम पांच-छः बैंक खाते खुलवा चुके हैं, जिनका इस्तेमाल साइबर अपराध और गलत गतिविधियो मे किया है। पूछताछ के दौरान यह भी पता चला कि इन लोगो ने पिछले छः माह में 10 से ज्यादा मोबाईल सेट बदले हैं जिनके खिलाफ साइबर शिकायते हुई है तथा उपयोग मे लिये हुए सिमकार्डस के खिलाफ भी शिकायते दर्ज होना पाया हैं। अनुसंधान मे इनके मोबाईल मे तकनीकी आधार से ज्ञात हुआ की अवैध तरिके से विभिन्न बैंक खातो को खरिदना-वैचना पाया गया और अनुसंधान मे मुलज्मिान से यह पता चला है की इन खातो से लाखो रूपये की यूएसडीटी करेंसी और अनसेफ पेंमेट हुआ है। इसमे शामिल हर मुलजिमान के नाम पर कम से कम पांच एकाउंट मिले है बडे पैमाने पर अलग-अलग शहरो मे विभिन्न ब्रांचो मे बैंक खाते खुलवा कर व अन्य लोगो से बैंक खाते लेकर साईबर ठगो को पहुंचाकर आमजन को साईबर ठगी का शिकार कर लाखो रूपये हडपना पाया गया, यह गिरोह पूरे राजस्थान मे सक्रिय रूप से कार्यरत था, जिन्हे कार्यवाही कर यहाँ मौके करूणालय आश्रम के पास, अजमेर पुलिया के समीप शिफ्ट डीजायर कार नम्बर RJ01TA4969 में थे जिन्हे पकड लिया गया।
टीम सदस्य-
- हनुमान सिह आरपीएस थानाधिकारी पुलिस थाना साइबर अपराध, अजमेर
- अयूब खॉन उनि पुलिस थाना साइबर अपराध, अजमेर
- बाबू सिह सउनि पुलिस थाना साइबर अपराध, अजमेर।
- देवेन्द्र कुमार, प्रोगामर पुलिस थाना साइबर अपराध, अजमेर
- आत्माराम हैड कानि 07 पुलिस थाना साइबर अपराध, अजमेर
- छोटू सिंह हैड कानि. 486 पुलिस थाना साइबर अपराध, अजमेर।
- रामदयाल कानि. 593 पुलिस थाना साइबर अपराध, अजमेर।
- महिपाल सिंह चारण कानि. 1665 पुलिस थाना साइबर अपराध, अजमेर।
- सोनू कानि 1389 पुलिस थाना साईबर अपराध जिला अजमेर।
- सुमित कानि 2077 पुलिस थाना साइबर अपराध, अजमेर।
- दशरथ, वाहन चालक, पुलिस थाना साइबर अपराध, अजमेर।
मुल्जिम नाम
1 .गौरीशंकर पुत्र गोपाल लाल जोशी उम्र 25 साल निवासी 123 गली नम्बर 02 फायसागर रोड पुलिस थाना गंज जिला अजमेर
पृथ्वीसिह पुत्र शाक्ति सिह जाति रावत उम्र 24 साल निवासी रावत नगर फायसागर बोराज पुलिस थाना गंज जिला अजमेर
पवन सिह पुत्र गोपाल सिह जाति रावत उम्र 25 साल निवासी वार्ड नम्बर 04 मेवासा बंजारा पुलिस थाना टांडगढ जिला ब्यावर हाल पीलीखाना पुलिस थाना सिविल लाईन जिला अजमेर ।
शानू उर्फ रोनी पुत्र बलवंत सिह जाति भाट उम्र 26 साल निवासी कच्ची बस्ती भाटी की डांग फायसागर पुलिस थाना गंज जिला अजमेर