राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेवदा कला में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मेवदा कला स्थानीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच, ग्राम पंचायत मेवदा कला ,शंकर लाल बलाई, एवं विशिष्ट अतिथि छोटू राम गुजराल पूर्व उपप्रधान पंचायत समिति केकड़ी, अंबालाल मीणा(SDMC विधायक प्रतिनिधि) दशरथ पारीक ,(निदेशक, सनातन धर्म शा.शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय केकड़ी),कैलाश चंद जैन (सेवानिवृत्त ATO),गोपाल धौल्या (SMC विधायक प्रतिनिधि),राजेन्द्र मेघवंशी(CR प्रतिनिधि),बद्रीलाल झारोटिया(सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य), भेरूलाल वर्मा(प्रधानाचार्य) थे।


कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामधन कुम्हार ने की।
सर्वप्रथम मां सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथि गणों ने अपने उद्बोधन में छात्रों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया।
शिक्षा के साथ पाठयक्रम गतिविधियों और खेलकूद का छात्र जीवन में क्या महत्व है, इस पर भी प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर प्रथम द्वितीय स्थान पर रहे छात्रों को पुरस्कार दिया गया ।विद्यालय के राज्य स्तर एवं जिला स्तर पर क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया । वर्ष पर्यंत विद्यालय में आयोजित होने वाली विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं ,उत्सव, जयंती, समारोह में भागीदारी करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। एवं अतिथियों के द्वारा कक्षा 9 की छात्राओं को साइकिल वितरण भी किया गया व्याख्याता घीसालाल चौधरी ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन पढा एव कार्यक्रम में पधारे अतिथिगण एव ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सुरेश कुमार चौहान, गोपाल लक्षकार,भागचंद लक्षकार, आसाराम गुर्जर, कमलेश कुमार त्रिपाठी, केदारमल पारीक ,मोहित ,देवेंद्र पालीवाल ,किशन गोपाल चौधरी ,राहुल शर्मा, प्रिया पालीवाल, ज्योति शर्मा, अदिति चौधरी ,वंदना शर्मा, सावित्री वैष्णव, शीला शर्मा, दुर्गा देवी ,रतन कँवर ,शीतल शर्मा ,अंजूमन आरा, ने उपस्थित रहकर सहयोग किया।
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता शिशुपाल जाट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!