राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने मनाया कर्तव्य बोध दिवस

केकड़ी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी द्वारा गुरुवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में कर्तव्य बोध दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

समारोह में काशीराम विजय मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव ने की। संभाग संगठन मंत्री सुरेश चौहान, जिलाध्यक्ष महेश शर्मा एवं अतिरिक्त जिला मंत्री संजय वैष्णव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ और मंत्री भागचन्द लखारा भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों ने सुभाष चन्द्र बोस एवं संगठन के संस्थापक जयदेव पाठक के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता काशीराम विजय ने कहा कि कर्तव्यबोध दिवस एक आत्मचिंतन का अवसर है। उन्होंने शिक्षकों व विद्यार्थियों से अपने कर्तव्य के प्रति सजग होने का आह्वान किया। अध्यक्षता कर रहे बिरदीचन्द वैष्णव ने कहा कि शिक्षकों को संगठन के ध्येय वाक्य ‘राष्ट्रहित में शिक्षा, शिक्षा के हित में शिक्षक और शिक्षक के हित में समाज’ का सदैव स्मरण रखना चाहिए।

संभाग संगठन मंत्री सुरेश चौहान ने शिक्षकों से नागरिक कर्तव्य, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन और स्वदेशी के पंच प्रण को अपने जीवन में अपनाकर सामाजिक परिवर्तन हेतु अपने गुरुत्तर दायित्व निर्वहन का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह के दौरान विश्व कप खो-खो में रैफरी का दायित्व निर्वहन करने पर सत्यनारायण चौधरी का भी अभिनंदन किया गया। संचालन व्याख्याता हरिनारायण बीदा ने किया। अन्त में नवलकिशोर जांगिड़ ने आभार व्यक्त किया।

इस दौरान जिला महिला मंत्री प्रभा पंचोली, मंजू जीनगर, सोनू कुमावत, गोपाल लाल रेगर, भंवर सिंह राठौड़, रामबाबू सोनी, कैलाश जैन, ऋषिराज सोनी, कमलेश बसेर, सीमा शर्मा, सुनिता मूलचंदानी, मधु जैन, श्वेता शक्तावत, ऋचा काण्दलोत, सरोज, रामजस साहू, रामनिवास कुमावत एवं बनवारी लाल बैरवा सहित कई शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!