केकड़ी ।जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अजमेर द्वारा जारी मतदाता दिवस से पूर्व किए जाने वाले कार्यक्रमों के कैलेंडर अनुसार आज दिनांक 20.01.2025 को विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के समस्त सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालय व विद्यालय में मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन प्रारंभ किया गया जो आज दिनांक से 25 जनवरी मतदाता दिवस तक किए जाएंगे
इस कार्यक्रम के तहत आज आईटीआई कॉलेज केकड़ी में नव मतदाताओं द्वारा कार्यक्रम किया गया मतदान शपथ, निबंध लेखन स्लोगन लेखन किया गयां स्वीप टीम से जयकांत शर्मा द्वारा मतदाता दिवस की जानकारी के साथ चुनाव आयोग के नवाचारों की जानकारी VHA सक्षम ऐप, व मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गयां। लार्ड तिरुपति कॉलेज में स्लोगन लेखन और जागरूकता रैली निकाली गयी। विधान सभा क्षेत्र केकड़ी के सभी विद्यालयों में मतदाता साक्षरता क्लब द्वारा स्लोगन, निबंध और चुनावी वीडियो दिखाए गए।
कार्यक्रम में पुरुषोत्तम जी इलेक्ट्रीशियन, हरीश जी वेल्डर कन्हैया लाल जी वायरमैन मन्नालाल जी fitter एवं पप्पू लाल जी की ग्रुप Instructor एवं अतिथि अनुदेशक, अनिल कुमार जैन, बाबू लाल कोली, रामेश्वर प्रसाद जाट, रमेश माली सहायक प्रोग्रामर ने कार्यशाला में अपनी सहभागिता निभाई।