अखिल भारतीय विधार्थी परिषद ने की संगोष्टी
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की, मुख्य वक्ता अर्पित वैष्णव ने विद्यार्थी परिषद के इतिहास, कार्यक्रमों,आयामो, गतिविधियों, एवं आंदोलनो की जानकारी देते हुए कहा की विधार्थी परिषद के मंचों की आवाज़ से ही मतदान की 18वर्ष आयु होना, नई शिक्षा नीति मे मातृभाषा, एवं कौशल विकास जैसे अनेक सुझावो को अंगिकृत किया है! जिला प्रमुख ने कहा की छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है, और राष्ट्र शक्ति को राष्ट्र के विकास के लिए, उसकी एकता, अंखड़ता और उसके गौरव के लिए राष्ट्रहित का कार्य करना चाहिए! साथ ही नगर अध्यक्ष मनोज पाराशर एवं संस्थान के प्राचार्य रामलाल जी ने भी विवेकानंद जयंती एवं युवाओं को लेकर संबोधित किया! अंत में नगर मंत्री प्रवीण सिंह राव ने संस्थान,अर्पित एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया! इस दौरान संस्थान के निदेशकचंद्र प्रकाश दुबे, प्राचार्य डॉ रामलाल विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अर्पित वैष्णव,जिला प्रमुख बनवारी लाल बैरवा, नगर अध्यक्ष मनोज पाराशर नगर मंत्री प्रवीण सिंह राव नगर शहर मंत्री अवनीश जांगिड़,SFD प्रमुख मोहित शर्मा,अंश राजवंशी, अन्नू सैन, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे !मंच संचालन हिमांशु शर्मा ने किया!
