केकड़ी में हुआ 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का आगाज़


केकड़ी | भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा टीबी रोग को समाप्त करने की दिशा में 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान की शुरुआत की गयी है, इस अभियान में आयुष मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों को भी अपनी भागीदारी देनी है ताकि टीबी उन्मूलन के लिए लड़ाई को मजबूत किया जा सके ।

केकड़ी में हुआ 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का आगाज़
केकड़ी में हुआ 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान का आगाज़

केकड़ी के यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी ने इस विशेष अभियान में हिस्सा लेते हुए दिनांक 09-01-2025 को 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम का आगाज़ किया। कैंपेन ऑफिसर्स डॉ अंशुल, डॉ अर्चना दुबे, डॉ कंचन अटोलिया, एवं डॉ डेज़ी भारद्वाज ने महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक, अशैक्षणिक अधिकारियों, चिकित्सालयकर्मियों एवं विद्यार्थियों के लिए टीबी उन्मूलन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सभी को भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे “नेशनल टी बी एलिमिनेशन प्रोग्राम”, और आगामी 100 दिवसीय टार्गेट्स के बारे में जानकारी दी गयी, साथ ही पोस्टर विमोचन तथा पेम्फ्लेट्स वितरण किया गया।

डॉ अर्चना दुबे ने छात्र- छात्रों को एवं डॉ अंशुल ने सभी स्टाफ मेंबर्स को इस अभियान से अवगत कराया| महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चिकित्सालय अधीक्षक डॉ पुनीत आर शाह ने टीबी रोग से सम्बंधित जानकारी साझा करते हुए इस महाअभियान में भाग लेने के लिए सभी को प्रेरित किया ।
इस अभियान में हिस्सा लेते हुए यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ होमियोपैथी, केकड़ी ने टीबी मुक्त भारत के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर भागीदारी, सक्रिय भागीदारी और राष्ट्रव्यापी प्रतिबद्धता की आवश्यकता का सन्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!